A man wearing a protective mask walks next to travellers as they queue up to board a boat at Stranvagen in Stockholm on July 27, 2020, during the novel coronavirus / COVID-19 pandemic. - Although the use of face masks has become taken for granted in many parts of the world, authorities of the Nordic countries (Sweden, Denmark, Norway, Finland and Iceland) and their more than 25 million inhabitants still defy the use of face masks to curb the spread of the virus. (Photo by Jonathan NACKSTRAND / AFP)

कम हो रहा कोरोना का प्रकोप , इस देश मे घर से निकलने पर नहीं मास्क की जरूरत

वैक्सीनेशन के मामले में भारत ने ब्रिटेन को बहुत पहले पीछे छोड़ दिया था। केवल अमेरिका ही एक मात्र ऐसा देश था, जो वैक्सीनेशन में भारत से आगे था लेकिन भारत ने अब उसे भी पछाड़ दिया है। इस सूची में चौथे नंबर पर जर्मनी है, जहां अब तक 7 करोड़ 14 लाख से अधिक वैक्सीन लगाए गए हैं। पांचवें नंबर पर फ्रांस है।

यहां अब तक 5 करोड़ 24 लाख से ज्यादा वैक्सीन के डोज दिए गए हैं। इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘भारत ने कोविड-19 वैक्सीनेशन में एक और उपलब्धि हासिल की है और दी गई कोविड-19 वैक्सीन की कुल खुराकों के मामले में वह अमेरिका से आगे निकल गया है।’

भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 37 हजार 566 नए कोरोना केस आए। बीते दिन 907 लोगों की जान गई। 56 हजार 994 लोग कोरोना से ठीक भी हुए। 102 दिन बाद देश में 40 हजार से कम केस सामने आए हैं। देश में रिकवरी रेट बढ़कर 96.87% पर पहुंच गया है।

भारत समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना का प्रकोप कम हो रहा है। इस बीच इटली में सोमवार से घर से निकलने पर मास्क की जरूरत को खत्म कर दिया गया है। इस निर्णय के बाद इटली यूरोप का पहला मास्क फ्री देश बन गया है।

इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने वहां 20 राज्यों को लो कोरोना रिस्क की कैटेगरी में डाल दिया है यानि यहां कोरोना केस बेहद कम हैं। मगर ज्यादातर देशों में इस वायरस का कहर जारी है।

रविवार को दुनिया में 3 लाख 9 हजार 179 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 2 लाख 98 हजार 895 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए। बीते दिन 5,960 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत भी हुई।