महंगी हुई Renault Kwid, खरीदने से पहले जाने पूरी डिटेल

रेनो काइगर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत में 9 हजार से 39 हजार रुपये तक का इजाफा किया गया है. रेनो क्विड के बेस मॉडल (RXE 1.0-litre) कीमत 5.64 लाख रुपये और टॉप मॉडल (RXZ CVT DT) की कीमत 10.08 लाख रुपये हो गई है.

 

यह दो पेट्रोल इंजन: 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (72PS/96Nm) और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल (100PS/160Nm) के साथ आती है. इसमें 5-स्पीड MT, 5-स्पीड AMT और 5-स्पीड CVT ट्रांसमिशन के ऑप्शन दिए गए हैं. 

रेनॉल्ट की सबसे ज्यादा पॉपुलर एसयूवी डस्टर की कीमत में 13 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इस एसयूवी के बेस वेरिएंट की कीमत एक्स शोरूम 9 लाख 86 हजार रुपये है वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 14 लाख 25 हजार रुपये है. अगर इसके इंजन की बात करें तो ये पेट्रोल इंजन में दो वेरिएंट में उपलब्ध है.

Renault ने इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है जो 106 Ps की पावर और 142 NM का टॉर्क जनरेट करता है इस वेरिएंट में कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है.

वहीं डीजल इंजन की बात करें तो इसमें 1.3 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जो 156 Ps की पावर और 254 Nm का टॉर्क जनरेट करता है इसमें कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड सीवीटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया है.

फ्रांस की जानी मानी ऑटोमेकर Renault ने इंडिया में अपने सभी मॉडल्स की कीमत में इजाफा किया है. इंडिया में Renault की सबसे ज्यादा Kwid और Duster एसयूवी पसंद की जाती है.

वहीं Renault ने अपनी सबसे सस्ती Kiger एसयूवी को बीते साल लॉन्च किया था. कंपनी ने जिसकी कीमत में भी इजाफा किया है. आपको बता दें कंपनी ने अपनी कारों की कीमत 72 हजार रुपये तक बढ़ाई है.