कोरोना वायरस से बचने के लिए इस देश ने उठाया ये बड़ा कदम, मरीजों को किया…

कोरोना वायरस आपके फेफड़ों को संक्रमित करता है. इसके दो मूल लक्षण होते हैं बुख़ार और सूखी खांसी. कई बार इसके कारण व्यक्ति को सांस लेने में भी दिक्कत पेश आती है.

कोरोना के कारण होने वाली खांसी आम खांसी नहीं होती. इस कारण लगातार खांसी हो सकती है यानी आपको एक घंटे या फिर उससे अधिक वक्त तक लगातार खांसी हो सकती है और 24 घंटों के भीतर कम से कम तीन बार इस तरह के दौरे पड़ सकते हैं. लेकिन अगर आपको खांसी में बलग़म आता है तो ये चिंता की बात हो सकती है.

।एक रोबोट को सहायता करने, जोड़ने और मरीजों के साथ ज्ञान साझा करने के लिए डिजाइन किया गया है। दूसरा रोबोट पूरी तरह से साफ-सफाई का ख्याल रखेगा।

टोक्यो के एक होटल में अब रोबोट का अनावरण किया जिसका उपयोग दो होटलों में किया जाएगा जो  कोरोन से संक्रमित रोगियों को समायोजित करेंगे

कोरोना वायरस के कारण जहाँ एक तरफ अबतक दुनियाभर की 3 लाख से ज्यादा आबादी की जानन जा चुकी है। वही जापान ने लोगो की सुरक्षा के लिए कई नए  कड़े कदम भी उठाए हैं. वही इस कोरोना की जंग में जापान की मदद करने में रोबोट अपना महत्वपूर्ण रोल अदा भी कर रहा हैं.