कोरोना के चलते दिल्ली में बिगड़े हालात, सरकार ने अकिस्मत लिया ये बड़ा फैसला, करने जा रहे…

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखी जा रही है क्योंकि दिल्ली सरकार ज्यादा से ज्यादा टेस्ट कर रही है. उन्होंने कहा यह कहना कि राजधानी में कोरोना की यह तीसरी लहर है, जल्दबाजी होगी. उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन के कारण मामले बढ़ रहे हैं.

दिल्ली में 4,853 नए मामलों के बाद गुरुवार को भी 5,673 नए मामले सामने आये. अब दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 370,014 हो गई है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 9.55 फीसदी की सकारात्मकता दर के साथ कुल 60,124 टेस्ट किए गए. दिल्ली में में 27 मौतें और 4,138 रिकवरी भी हुई.

भारत में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में लगातार कमी आ रही है. भारत के कुल पुष्टि किए गए पॉजिटिव मामले 80 लाख के आंकड़े को पार कर गए हैं. गुरुवार को सामने आये 49,881 नए मामलों के साथ ही देश में कुल मामले 8,040,203 हो गए.

517 नई मौतों के साथ मरने वालों का कुल आंकड़ा 120,527 तक पहुंच गया. हालांकि महाराष्ट्र सहित अधिकांश भारतीय राज्यों में नए कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की गई है लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नए मामलों की ताजा लहर देखी जा रही है.