दिल्ली: बीजेपी ने बदला केजरीवाल के खिलाफ उम्मीदवार, सामने आया चौकाने वाला नाम

आपको बता दें कि इस बार दिल्ली चुनाव में सबसे वीवीआईपी सीट में से एक नई दिल्ली विधानसभा सीट को लेकर हर तरफ चर्चा बनी हुई है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं.

 

गौरतलब है कि दिल्ली की लड़ाई रोचक होती जा रही है. नामांकन के आखिरी दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने नई दिल्ली सीट से अपने प्रत्याशी को बदलने का फैसला किया है. इसके बाद से अब लोगो में चर्चा है कि भारतीय जनता पार्टी इस सीट पर किसको उम्मीदवार बना सकती है.

के सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपना प्रत्याशी बदल सकती है. बीजेपी ने नई दिल्ली से सुनील यादव को प्रत्याशी घोषित किया है, लेकिन थोड़ी देर में उनकी जगह पर किसी और को प्रत्याशी बनाया जा सकता है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ही चुनावी मुकाबला और भी रोचक होने लगा है, जिसके बाद राजनीतिक पार्टियां अपने अपने दिग्गज उम्मीदवार को मैदान में उतारने में लगी हुई है.