आम बजट 2020 में मोदी सरकार की पहल कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा, सीतारमण से काफी उम्मीदे

 7th Pay Commission News: आम बजट 2020 में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा कर सकती है. देशभर के लाखों सरकारी कर्मचारियों को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से काफी उम्मीदे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार इस बजट में केंद्रीय कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के मुताबिक न्यूनतम वेतन में इजाफा कर सकती है. साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर में बदलाव भी संभव है.

आपको बता दें कि देशभर के करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों की वेतन बढ़ोतरी की मांग है. सरकारी कर्मचारी लंबे समय से न्यूनतम मासिक सैलरी को 18,000 रुपये से बढ़ाकर 26,000 रुपये तक करने की मांग कर रहे हैं.

इसके अलावा भारतीय रेलवे में कार्यरत कर्मचारी भी लंबे समय से मेडिकल सुविधा देने और सुविधा खातों पर बने पास का फायदा परिवार के सदस्यों को दिलवाने की मांग कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक मौजूदा केंद्र सरकार अपने पहले पूर्णकालिक आम बजट में इन मांगों को पूरा किया जा सकता है.