राजस्थान में हुआ कोरोना का विस्फोट, पिछले 24 घंटों में आए इतने मामले

राजस्थान में शनिवार को कोरोना का विस्फोट हुआ है. पिछले 24 घंटों में 4108 नए मामले सामने आए. संक्रमण की वजह से जोधपुर और अलवर में एक-एक मरीज की मौत भी हुई. प्रदेश समेत जोधपुर में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार देखने को मिल रही है.

जिले में 3851 सैंपल लिए गए, इसमें 515 लोग संक्रमित आ गए. वर्तमान में संक्रमण की दर 13.37 प्रतिशत है. फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई (Phalodi MLA Pabbaram Vishnoi) भी कोरोना संक्रमित हुए हैं. इससे पहले विधायक विश्नोई दो बार कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

एसीपी पश्चिम चक्रवती सिंह राठौड़ भी कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं. आइआइटी से 22 पॉजिटिव आए हैं. एमजीएच के गर्ल्स नर्सिंग कॉलेज से 7 पॉजिटिव मरीजों का पता चला. 7 एम्स डॉक्टर्स और अन्य पॉजिटिव हैं. एक्टिव केस की संख्या 1758 पहुंच चुकी है. 34 मरीज डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 8 दिनों में 1824 मरीज अब तक संक्रमित हो चुके हैं. राजस्थान में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 14166 हो गई है.

जयपुर 1866, जोधपुर 515, उदयपुर 225, अजमेर 191, अलवर 167, बीकानेर 149, भरतपुर 144, कोटा 107, सीकर 79, बाड़मेर 78, चित्तौड़गढ़ 83, सवाईमाधोपुर 67, भीलवाड़ा 55, सिरोही 54, पाली 51, राजसमंद 43 और डूंगरपुर, बूंदी, नागौर, दौसा, बारां-चूरू, श्रीगंगानग, झुंझुनू में मरीजों की अलग अलग संख्या है. राज्य में ओमिक्रोन वेरिएंट के 82 नए मामलों की पुष्टि हुई है. 69 जयपुर, 4 अन्य, 3 अलवर, 2 सीकर तथा धौलपुर, करौली, जोधपुर और चित्तौड़गढ़ जिले में ओमिक्रोन का 1-1 मरीज है.