सीएम योगी ने गोरखपुर को दी विकास कार्यो की सौगात, 12 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गोरखपुर को विश्व स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की सौगात देने के साथ ही 1305 करोड़ रुपये की वाली 114 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री के हाथों जनपद को आईटीआई, पॉलिटेक्निक, गुरु गोरखनाथ शोधपीठ, राजकीय इंटर कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रावास, ड्रग वेयरहाउस, ओवरब्रिज, फोरलेन, कई सडकों-नालियों समेत हर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की सौगात मिली। इसमें 1020 करोड़ रुपये की 102 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व 285 करोड़ रुपये वाली 12 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकनिर्माण विभाग की 710 करोड़ रुपये लागत की 29 सड़कों का लोकार्पण किया जिनमें मुख्य रूप से गोरखपुर-महराजगंज-निचलौल मार्ग चार लेन सीसी रोड-408.54 करोड़, सोनौली नौतनवा-गोरखपुर-देवरिया-बलिया मार्ग का चौड़ीककरण-250.95 करोड़, बांसगांव-माल्हनपार-दशवतपुर उरूवा मार्ग चौड़ीकरण- 14.73 करोड़ है। इसके अलावा 102 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली 6 सड़कों का शिलान्यास किया जिनमें जंगल बब्बन मोहनाग अलगटपुर मार्ग, सीहापार से घघसरा मार्ग और महावनखारे नेतवर बाजार कैम्पियरगंज मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य शामिल

उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद 13 करोड़ लागत की 3 परियोजनाओं जिसमें बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में गौतम छात्रावास के रेनोवेशन का लोकार्पण शामिल हैं। इसके अलावा 9.32 करोड़ से ड्रग वेयर हाउस के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
कार्यदायी संस्था सीएण्डडीएस 19 द्वारा निर्मित किए गए 2.41 करोड़ की लागत से कृषि विज्ञान केंद्र बेलीपार का लोकार्पण किया। सीएण्डडीएस 14 द्वारा 18 करोड़ की लागत से निर्मित 3 परियोजनाओं राजकीय इंटर कालेज सोनौरा बुजुर्ग और दीदयु गोरखपुर विश्वविद्यालय में नेपाली छात्रावास का लोकार्पण किया।