भारत के खिलाफ चीन ने की ये करतूत , दिखाई दिया…

चीन सीमा पर लगातार ऐसी हरकते करता रहा है। देशभर में कोरोना का संकट फैला हुआ है। ऐसे में चीन की ऐसी साजिश शर्मनाक है। चीन कभी नेपाल को उकसाता है।

 

वह नेपाल को बताता है कि कालापानी नेपाल की सीमा में है जबकि वह भारत का हिस्सा है। ऐसी हरकते वह बार बार कर रहा है। चीन पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में फैलाने के बाद अब ऐसी हरकतें कर रहा है।

हेलन शन इलाके में वार मॉडल को रिक्रिएट किया गया है। सैटेलाइट इमेज में पीएलए कैंप, आर्मी कैंप दिखाई दिए हैं। चीन लगातार अंदर ही अंदर भारत के खिलाफ साजिश करने से बाज नहीं आ रहा है। सैटेलाइट तस्वीरों ने चीन की पोल खोल दी है। चीन ने लद्दाक वार मॉडल को रिक्रिएट है।