चीन ने की ये बड़ी हरकत, कुछ ही देर में…

चीनी सेना बड़े पैमाने पर इन एक्‍स्‍कवेटर का प्रयोग करती है। चाइना में ब्रह्मपुत्र नदी को यारलुंग नदी कहा जाता है। बता दें कि चीनी सेना ने हिॆंदुस्तान से लगती LAC पर आधारभूत ढांचे को बहुत तेजी से उन्‍नत कर रहा है। हिॆंदुस्तान भी इसके जवाब में सड़कें और आधारभूत सुविधाओं को बढ़ा रहा है।

 

जिसके चलते दोनों ही देशों के बीच अक्‍सर विवाद होता रहता है। चीन ने आरोप लगाया था कि हिॆंदुस्तान पूर्वी लद्दाख में सड़कें बना रहा है, इसकी वजह से उन्‍हें हस्‍तक्षेप करना पड़ा है।

लद्दाख से पहले डोकलाम में भी इस तरह का विवाद हो चुका है। आंशका भी जताई जा रही है कि चीन अरुणाचल प्रदेश में कोई हरकत कर सकता है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीनी आर्मी पीएलए के तिब्‍बत मिलिट्री डिस्ट्रिक की ओर से जारी एक वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि चीनी सैनिक ब्रह्मपुत्र नदी के पास बहुत तेजी से सड़क बना रहे हैं।

पूर्वी लद्दाख में हिॆंदुस्तान को रोड बनाने पर विराम लगा रहा चीन अब अरुणाचल प्रदेश राज्य की बॉर्डर सटकर तेजी से सड़कें बनाने में जुट गया है।

इसके लिए चीन सभी प्रकार के क्षेत्रों में कार्य करने में सक्षम एक्स्कवेटर का प्रयोग कर रहा है। इन मशीनों को स्‍पाइडर एक्स्कवेटर बताया जाता है। चीनी सैनिक ये रोड ब्रह्मपुत्र नदी जहां हिॆंदुस्तान में प्रवेश करती है, उसके पास बना रहे हैं।