लॉन्च हुआ BS6 Honda Grazia 125 स्कूटर , जानिए ये है फीचर

होंडा के अन्य स्कूटर्स की तरह बीएस6 ग्राजिया में भी पास लाइट स्विच और एक्सटर्नल फ्यूल-फिलर कैप दिया गया है। इसमें अपडेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है.

जिसमें स्पीड और आरपीएम के अलावा एवरेज माइलेज, रियल टाइम माइलेज, डिस्टेंस-टू-एम्पटी और 3-स्टेप ईको इंडिकेटर जैसी जानकारियां दिखती हैं।

स्कूटर में इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच और इंजन कट ऑफ के साथ साइड स्टैंड जैसे फीचर भी हैं। नई ग्राजिया में अंडर सीट स्टोरेज और ग्लव बॉक्स को दोबारा डिजाइन किया गया है.

जिससे इसमें ज्यादा स्टोरेज स्पेस मिलेगा। स्कूटर अलॉय वील्ज के साथ 12-इंच फ्रंट और 10-इंच रियर टायर के साथ आता है।होंडा मोटरसाइकल्स ऐंड स्कूटर इंडिया ने BS6 Honda Grazia 125 स्कूटर लॉन्च कर दिया।

स्कूटर दो वेरियंट- स्टैंडर्ड और डीलक्स में बाजार में उतारा गया है। जिनकी कीमत क्रमश: 73,912 रुपये और 80,978 रुपये है। ये इसकी कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं। आइए जानते हैं नए Honda Grazia के खास फीचर्स…..