काली पट्टियां बांधकर मैदान में उतरे टीम इंडिया के खिलाड़ी, जानिए ये है वजह

पूर्व भारतीय आलराऊंडर बापू नाडकर्णी का शुक्रवार को निधन हो गया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में लगातार 21 ओवर मेडन फेंकने का रिकार्ड बनाया था।

 

उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। उनके निधन पर क्रिकेटर सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर सहित विभिन्न क्षेत्र की हस्तियों ने शोक जताया है।

गौरतलब हो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच बेंगलुरू में खेला जा रहा है। सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और करो और मरो के मैच पर सबकी नजरें बनी हुई हैं।

 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच बेंगलुरू के चिनास्वामी मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान भारतीय टीम काली पट्टी बांध कर मैदान पर उतरी है। भारतीय टीम ने भारत के पूर्व क्रिकेटर बापू नाडकर्णी के निधन पर उनको श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी बांध कर मैदान उतरी है।