एयर  इंडिया में सफ़र करने से पहले जान ले ये ख़ास बात, पूरी तरह हो चुका इनका

एयर  इंडिया (Air India) में 56,000 करोड़ रुपये निवेश के बाद भी कंपनी नुकसान से नहीं उबर पा रही है नागर विमानन मंत्री (Civil Aviation Minister) हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को संसद में बताया कि एयर  इंडिया वह पूरी तरह बेचेगी

एयर इंडिया अब तक क्यों नहीं बिक पाई 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर इंडिया की हिस्सेदारी बिक्री को भी पिछले वर्ष कोई रिएक्शन नहीं मिलने के पीछे निवेशकों ने शेष 24 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सरकारी हस्तक्षेप की संभावना जताई थी लेकिन अब इस शर्त को भी हटा दिया गया है  वित्त साल 2018-19 में 8,400 करोड़ रुपये का जबरदस्त घाटा हुआ है दशा ये हैं कि एयर इंडिया ऑयल कंपनियों को ईंधन का बकाया नहीं दे पा रही है हाल ही में ऑयल कंपनियों ने ईंधन सप्लाई रोकने की भी धमकी दी थी

58 हजार करोड़ के लोन में दबी है एयर इंडिया

कंपनी पर कुल 58,000 करोड़ रुपये का लोन का बोझ है एयर इंडिया ने पिछले वित्त साल में लगभग 4600 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग नुकसान दर्ज किया ऑयल की ऊंची कीमतों  विदेशी मुद्रा के नुकसान के कारण  ऐसा हुआ