नागरिकता संशोधन बिल का विरोध, बीजेपी के इस नेता ने घर लगाई आग

नागरिकता संशोधन विधेयक (Citizenship Amendment Bill 2019) का विरोध कर रहे लोगों ने असम में बीजेपी (BJP) के विधायक के घर में आग लगा दी

 

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घटना प्रदेश के चबुआ की है खबर एजेंसी पीटीआई के अनुसार डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) जिला स्थित चबुआ (Chabua) में बीजेपी विधायक बिनोद हजारिका (Binod Hazarika) के घर में आग लगा दी बताया गया कि कम एक सर्किल कार्यालय में भी प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी   CAB 2019 का विरोध कर रहे लोगों ने गाड़ियों में आग भी लगा दी

वहीं जानकारी है कि सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स को मदद देने के लिए प्रदेश में राष्ट्रीय राइफल्स की टुकड़ी भी पहुंचेगी बताया गया कि अब तक असम में 5 कॉलम  त्रिपुरा में 3 कॉलम मिलिट्री तैनात कर दी गई है

पूर्वोत्तर में कई जगहों पर प्रदर्शन

गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन विधेयक में अफगानिस्तान, बांग्लादेश  पाक से धार्मिक प्रताड़ना के कारण 31 दिसंबर 2014 तक हिंदुस्तान आए गैर मुस्लिम शरणार्थी – हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी  ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने का पात्र बनाने का प्रावधान है यह विधेयक बुधवार को राज्यसभा से पारित किया गया

इस विधेयक के पारित होने के पहले भी पूर्वोत्तर में कई जगहों पर प्रदर्शन किये गए

इससे पहले असम के दस जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर लगाई गई रोक की अवधि को बृहस्पतिवार की दोपहर 12 बजे से 48 घंटे के लिए  बढ़ा दिया गया है अधिकारियों ने बताया कि शांति खत्म करने के लिए सोशल मीडिया का ‘दुरुपयोग’ रोकने  कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के वास्ते इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई थी

अलावा मुख्य सचिव (गृह  सियासी विभाग) संजय कृष्णा ने बताया कि लखीमपुर, धेमाजी, तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, चराइदेव, शिवसागर, जोरहाट, गोलाघाट, कामरूप (मेट्रो)  कामरूप में इंटरनेट सेवाएं बाधित रहेंगी नागरिकता (संशोधन) विधेयक के विरूद्ध व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बीच बुधवार की शाम सात बजे इंटरनेट सेवाएं स्थगित कर दी गई थीं