सोना खरीदने से पहले जान ले ये ख़ास बात, मार्केट में तेजी से बढ़ रहा ये…

अमेरिका  चाइना के बीच ट्रेड वॉर (Trade War) समाप्त होने की खबरों के चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने (Gold Price Today) की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है

इसी का प्रभाव घरेलू स्तर पर भी देखने को मिला है राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम सोने (Gold Spot Price in Delhi) की कीमतें 149 रुपये गिर गई है साथ ही, चांदी (Silver Price Today) के दामों में भी तेज गिरावट दर्ज हुई है शुक्रवार को एक किलोग्राम चांदी 473 रुपये तक सस्ती हो गई है एक्सपर्ट्स का बोलना है कि अगर अमेरिका  चाइना के बीच ट्रेड वॉर (Trade War) समाप्त हो गई तो शेयर मार्केट में तेजी आएगी लिहाजा लोगों का रुझान सोने की ओर से कम हो जाएगा ऐसे में सोने की कीमतें तेजी से गिर सकती है

सोने की नयी कीमतें- शुक्रवार को दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमतें 39024 रुपये से गिरकर 39024 रुपये पर आ गई है वहीं, गुरुवार को दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमतें 38,980 रुपये से बढ़कर 38,995 रुपये हो गई थी इससे पहले बुधवार को दिल्ली सर्राफा मार्केट में सोने की मूल्य 225 रुपये चढ़कर 38,715 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी

चांदी का नया भाव- शुक्रवार को चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है  एक किलोग्राम चांदी के दाम 45,848 रुपये से गिरकर 45,375 रुपये पर आ गए है इससे पहले गुरुवार को चांदी के दाम 50 रुपये बढ़कर 45,726 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए थे