कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत से पहले मायावती ने की ये बड़ी अपील , कहा – बड़े-बड़े पूंजीपतियों धन्नासेठों को…

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘देश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के आज से प्रारंभ हुए कार्यक्रम को सभी सरकारें दलगत राजनीति एवं स्वार्थ आदि से ऊपर उठकर पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ सफल बनाने के लिए आपसी सहयोग हेतु खुलकर सामने आऐं, ऐसा देश व आमजन की अपेक्षा.’

वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत से पहले बहुजन समाज पार्टी की मुखिया उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बड़ी अपील की है. मायावती ने अनुरोध किया है कि सभी सरकारें राजनीति स्वार्थ छोड़कर इस साथ आएं. साथ ही वैक्सीन प्रोग्राम में देश के बड़े-बड़े पूंजीपतियों धन्नासेठों को भी काफी बढ़-चढ़कर जरूर भाग लेना चाहिए.

कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार अभी थम नहीं रही है. हर दिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इस बीच कोरोना की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण के अभियान के तहत आज से 18 वर्ष की आयु उससे अधिक के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है.