Howard University students walk near the university's main gate.

लॉकडाउन के चलते इस यूनिवर्सिटी ने छात्रों को दिया मुफ्त में पढने का मौका, ऐसे करे अप्लाई

काेराेना के चलते दुनियाभर में लाॅकडाउन कर दिया गया है। इस दौरान सब स्कूल, काॅलेज, उच्च शिक्षण संस्थान बंद हैं। ऐसे में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने छात्रों के लिए बड़ा कदम उठाया है। यू और इनमें विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं।इनमें से कई काेर्स ऐसे हैं, जिनकी आम दिनाें में फीस 2000 से ढाई लाख रुपए तक हाेती है। ये कोर्स भी कोई भी आसानी एक्सेस करके कर सकता है। इसके लिए स्टूडेंट्स को किसी भी तरह की एंरोलमेंट फीस नहीं देनी होगी। ने दुनियाभर के विद्यार्थियाें के लिए 67 ऑनलाइन काेर्स फ्री कर दिए हैं। विद्यार्थी घर बैठे इन काेर्स में दाखिला ले सकते हैं

नहीं होगी योग्यता की जरूरत
हार्वर्ड के इन काेर्स के लिए किसी विशेष याेग्यता का काेई पैमाना नहीं रखा गया है। आपको बस अपना पसंदीदा या विशेषज्ञता वाला विषय चुनना है।

ये हैं विषय
प्रोग्रामिंग, मानविकी, सोशल साइंस, डेटा साइंस, कंप्यूटर विज्ञान, आर्ट एंड डिजाइन, एजुकेशनल एंड टीचिंग, हेल्थ एंड मेडिसिन, गणित, विज्ञान और बिजनेस।

कई काेर्स राेजमर्रा के जीवन से जुड़े
मेकेनिकल वेंटिलेशन फाॅर काेविड-19
एंटरप्रैन्याेरशिप इन इमर्जिंग इकाॅनोमी
हिंदुइज्म थ्रू इट्स स्क्रिप्चर्स