सचिवालय में सभी अनुभाग-आफिस बंद , जानिए क्या है वजह

मांगों का निस्तारण न होने पर सचिवालय में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। सभी अनुभाग और अफसरों के ऑफिस बंद कराए गए।पांच सूत्रीय मांगों के निस्तारण की मांग को लेकर मंगलवार को सचिवालय एटीएम चौक पर कर्मचारी एकत्र हुए।

यहां से अनुभागों और अफसरों के ऑफिस बंद कराए गए। कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया। अफसरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया गया।

वित्त सेवा और सीएम सचिवालय के अफसरों को निशाने पर लिया गया। सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया गया। अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि सोमवार को सीएम का स्वागत किया गया था। मांगों पर कोई सकारात्मक कदम न उठाए जाने पर मंगलवार को पूरा सचिवालय बंद करा दिया गया है। ये विरोध जारी रहेगा। सचिवालय के इतिहास में पहली बार गोपन विभाग में ताले लगे। कर्मचारियों ने गोपन विभाग में ताला जड़ा।