पूर्व सीएम हरीश रावत ने किया मौन उपवास , सुबह 10 से बैठे…

पूर्व काबीना मंत्री यशपाल आर्य पर हमले बाद उनपर मुकदमा दर्ज कराने के खिलाफ पूर्व सीएम हरीश रावत में मौन उपवास किया। मसूरी रोड स्थित अपने आवास में रावत सुबह 10 से 11 बजे तक मौन उपवास पर बैठे।

उपवास के बाद मीडिया से बातचीत में रावत ने कहा कि “जबरा मारे रोने न दे ” उत्तराखंड में यही कहावत बाजपुर में चरितार्थ हो रही है। सत्तारूढ़ दल का खनन माफिया के साथ गठबंधन बना हुआ है।

इस गठबंधन ने पहले आर्य पर प्राणघातक हमला किया। और अब आर्य पर ही मुकदमा दर्ज हो गया है। आर्य द्वारा की गई एफआईआर में दर्ज अपराधी पकड़े नहीं गए हैं और आर्य को गिरफ्तार करने की साजिश हो रही है।

रावत ने कहा कि उत्तराखंड छोटा राज्य है। यदि इसी तरीके से चलेगा तो यह राज्य, माफिया राज्य में परिवर्तित हो जाएगा। यदि ऐसा हुआ तो हमारे राज्य बनाने की कल्पना छितरा जायेगी।