एलोवेरा का सेवन करने से नहीं होती है ये गंभीर बीमारी

Diabetes जीवनशैली से जुड़ा एक राेग जाे ब्लड में शुगर का स्तर बढ़ने से हाेता है. आइए जानते हैं टाइप 2 मधुमेह से पीड़ित रोगियों के लिए एलाेवेरा कैसे सहायक होने कि सम्भावना है.

 

एक शाेध के अनुसार एलाेविरा का नियमित सेवन टाइप 2 मधुमेह के रोगियों के लिए बेहद लाभकारी है. क्याेंकि यह रक्त में शुगर के उच्च स्तर काे कम करने में सहायक है.

नियमित रूप से एलोवेरा लेने से इंसुलिन का स्राव उत्तेजित होता है, जो मधुमेह से पीड़ित लोगों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है. शोधकर्ताओं ने पाया कि एलोवेरा के असर से 200mg / dl के रक्त शर्करा के स्तर वाले रोगियों को सबसे अधिक लाभ हुआ.

आयुवेर्दिक चिकित्सा पद्धति के अनुसार पुराने समय से ही एलोवेरा उपयोग कई रोगों का अच्छा करने और स्वास्थ्य वर्धक रहने के लिए किया जाता रहा है. एक अध्ययन के अनुसार एलोवेरा का सेवन मधुमेह यानि डायबिटीज की समस्या को दूर करने में भी मददगार होता है.