दिल्ली में लॉकडाउन के बाद हुआ ऐसा, हजारों मजदूर नजर आए यहाँ…

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,59,170 नए केस सामने आए हैं और 1761 लोगों की मौत हो गई है।

दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान निजामुद्दीन में पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते दिल्ली सरकार ने 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू किया है।

दिल्ली में कोरोना लॉकडाउन से प्रवासी मजदूर खौफजदा हैं। हजारों मजदूर फिर गांव लौटने को मजबूर हैं। बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर पहुंच रहे हैं।