लॉकडाउन लगने के बाद प्रवासी मजदूरों को देख बोले राहुल गांधी , कहा – इनके खातों में मोदी सरकार डाले…

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “प्रवासी एक बार फिर पलायन कर रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि उनके बैंक खातों में रुपये डाले। लेकिन कोरोना फैलाने के लिए जनता को दोष देने वाली सरकार क्या ऐसा जन सहायक कदम उठाएगी?”

दिल्ली और महाराष्ट्र समेत देश के अलग-अलग शहरों और हिस्सों लॉकडाउन लगने के बाद प्रवासी मजदूरों ने एक बार फिर गांवों की ओर से पलायन शुरू कर दिया है।

बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर पहुंचे हैं। प्रवासी मजदूरों के हक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आवाजा बुलंद की है। उन्होंने एक बार फिर प्रवासी मजदूरों के बैंक खातों में रुपये डालने की मांग की है।