फांसी के बाद दोषियों के वकील एपी सिंह ने निर्भया के चरित्र पर उछाला कीचड़, कहा रात 12.30 बजे…

अदालत के फैसले के बाद एपी सिंह ने निर्भया को लेकर इतना आपत्तिजनक कॉमेंट किया कि लोग अब उन्हें मारने-पीटने पर उतारू हैं।

 

एपी सिंह के विरूद्ध सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा साफ दिख रहा है। जिस समय एपी सिंह ने निर्भया को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, उस समय वहां मौजूद लोग और पत्रकार भी उनपर भड़क गए थे।

अदालत से बाहर एपी सिंह देर रात पिटते-पिटते बचे हैं। सोशल मीडिया पर तो लोग निर्भया के अपराधियों के साथ-साथ एपी सिंह को भी सूली पर लटका देने की बात कर रहे हैं।
कोर्ट के बाहर देर रात और तिहाड़ जेल के बाहर आज तड़के एपी सिंह के विरूद्ध निरंतर नारेबाजी की जा रही थी। लोग ‘एपी सिंह मुर्दाबाद’ के नारे लगा रहे थे।
जानकारी के अनुसार, एपी सिंह ने गुरूवार को पवन और अक्षय की याचिका खारिज होने के बाद मीडिया को ये बयान दिया था कि निर्भया की मां को ही नहीं मालूम था कि उनकी बेटी रात 12.30 बजे तक कहां थी, क्या कर रही थी?

वकील ने कहा कि उस कारण को आप कैसे भूल सकते हैं? इस बयान को देने के बाद वकील मौके से भागते हुए दिखाई दिए।

7 वर्ष बाद आखिरकार निर्भया को आज इन्साफ मिल गया है। शुक्रवार तड़के दिल्ली की तिहाड़ जेल में गैंगरेप के चारों कातिलों को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया।

जहां एक तरफ चारों दरिंदों को फांसी दिए जाने के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है तो वहीं दूसरी ओर अपराधियों के वकील एपी सिंह सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अभी तक नहीं पचा पा रहे हैं।