चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बोले केशव प्रसाद मौर्य, कहा 5 साल जनता की सेवा की है…

चुनाव आयोग द्वारा कल चुनाव की तारीख के एलान के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि वो परीक्षार्थी घबराते हैं जो परीक्षा से पहले तैयारी नहीं करते. हमने 5 साल जनता की सेवा की है और गुंडों माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की है.

डिप्टी सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश बीजेपी ने जो तैयारी की है उसके हिसाब से 100 में 60 हमारा है और 40 में बटवारा है. उन्होंने कहा कि कोरोना जिस स्पीड से बढ़ रहा है इसीलिए रैलियों पर चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक रोक लगाई है. अगर कोरोना की स्पीड कम होगी तो हम फिर रैलियों के माध्यम से लोगों के बीच जाएंगे और अगर नहीं कम हुआ तो हम घर घर जाएंगे.

डिप्टी सीएम ने कहा, अखिलेश यादव को जनता के जीवन की सुरक्षा का ध्यान नहीं है और वे चुनाव के परिणाम आने से पहले ही और मतदान होने से पहले ही अपनी पराजय स्वीकार कर रहे हैं इसलिए बहाने खोज रहे हैं. उन्होंने कहा कि 10 मार्च को कमल खिलेगा. 10 मार्च सपा, बसपा, कांग्रेस के इतिहास के पन्नों में दर्ज होने का समय होगा.