अश्लील वीडियो देखकर 17 साल का युवक रोजाना करता था ये काम , फिर किया ऐसा कि चली गई जान

जोशुआ डिएकॉन ज्यादातर गुमसुम रहता और अकलेपन महसूस करता था। इस बीच वो अपने एक मित्र के घर से लौटा, जहां उसने ज्यादा मात्रा में पैरासिटामॉल दवा का सेवन कर लिया था।

उसके मित्र ने जब सवाल पूछा तो उसने कहा कि वो अकेले रहता है और उसका समय नहीं कटता। ऐसे में उसने टाइम पास करने के लिए अश्लील वीडियो का सहारा लिया और हस्तमैथुन करते हुए अश्लील वीडियो की नकल करता रहा है और लापरवाही में उसकी जान चली गई।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस युवक का नाम जोशुआ डिएकॉन था। जो अपने ही कमरे में फर्श पर गिरा पाया गया। जोशुआ की सेक्स एक्ट के दौरान लटकने की वजह से सांस रुक गई, और उसकी जान चली गई।

यूनाइटेड किंगडम में एक 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मौत के वक्त वो सेक्स एक्ट कर रहा था और इसी दौरान वो अचानक गिर गया। पुलिस को उसके कंप्यूटर व मोबाइल से पॉर्न वेबसाइट्स की लिंक्स और कई वीडियो मिले हैं। इस दौरान वो लटक कर किसी सेक्स एक्ट को अंजाम दे रहा था।