भारत के बाद अब इस देश में बैन होने जा रहे Tik Tok समेत कई ऐप, जानकर उड़े चीन के होश

विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि अमेरिका चीनी सोशल मीडिया ऐप्स को निश्चिच रूप से बैन करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है, जिसमें टिक टॉक ऐप भी शामिल है. यह बात माइक पोम्पियो ने  को इंटरव्यू देते समय कही.

 

बताते चलें कि वुहान से दुनिया भर में फैले कोरोनावायरस के कारण अमेरिका लगातार चीन पर हमले बोल रहा है. इस बीच जब भारत-चीन सीमा पर सैनिकों के बीच विवाद हुआ तो उस वक्त भी अमेरिका ने भारत को अपना समर्थन देते हुए चीन की कड़ी आलोचना की थी.

भारत ने जब चीनी ऐप बैन किए तब माइक पोम्पियो ने इसका समर्थन किया था. उन्होंने कहा था कि हम कुछ मोबाइल ऐप्स पर बैन लगाने के भारत के कदम का स्वागत करते हैं.

हाल ही में भारत ने 59 ऐप्लिकेशन्स (India Ban 59 App) को बैन किया है, जिनमें टिक टॉक (Tik Tok), यूसी ब्राउजर (UC Browser) जैसे कई चीनी ऐप (Chinese App) भी शामिल हैं. भारत द्वारा चीनी ऐप्स को बैन करने का अमेरिका ने स्वागत किया था.

इस बीच अमेरिका (America) भी अब चीन को एक बड़ा झटका देने जा रहा है. भारत के बाद अब अमेरिका चीनी ऐप्स को बैन करने के बारे में सोच रहा है.