धोनी समेत इन 2 खिलाडियों को नहीं मिली टी20 में जगह, जानिए ये है वजह

 पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) ने सोमवार को भारतीय कैप्टन विराट कोहली को दशक की ऑल स्टार टेस्ट टीम का कैप्टन चुना
उनकी इस टीम में इंग्लैंड के चार खिलाड़ी शामिल हैं पिछले दस वर्ष के प्रदर्शन के आधार पर तैयार की गयी पॉन्टिंग की टीम में कोहली (Virat Kohli) के अतिरिक्त कोई अन्य भारतीय शामिल नहीं है कोहली अभी आईसीसी टेस्ट  वनडे की बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर हैं

पॉन्टिंग ने इंग्लैंड के 4 खिलाड़ियों को दी जगह
इंग्लैंड के जिन खिलाड़ियों को पॉन्टिंग (Ricky Ponting) की टीम में स्थान मिली है, उनमें आलराउंडर बेन स्टोक्स, सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक, तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड  जेम्स एंडरसन शामिल हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में उन्होंने स्टीव स्मिथ  डेविड वॉर्नर के साथ ही स्पिनर नाथन लायन को टीम में रखा है

पॉन्टिंग (Ricky Ponting) ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, ‘हर कोई दशक की अपनी टीम चुन रहा है तो मैंने सोचा कि मुझे भी इस खेल में शामिल होना चाहिए ‘ उन्होंने आगे लिखा, ‘पिछले दशक की मेरी टेस्ट टीम इस तरह से है डेविड वॉर्नर, एलिस्टेयर कुक, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली (कप्तान), कुमार संगकारा (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, डेल स्टेन, नाथन लायन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन’

पॉन्टिंग ने कई बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम में स्थान नहीं दी है, जिसमें रविचंद्रन अश्विन का नाम शामिल है अश्विन ने पिछले 10 वर्ष में सबसे ज्यादा 564 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं आईसीसी  बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी अश्विन को उनके इस बेहतरीन कारनामे के लिए सलाम किया था