उद्धव ठाकरे ने छिनी इस खिलाडी की जमीन, कहा बनेगा ये…

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को बड़ा झटका लगने वाला है  महाराष्ट्र आवासीय और क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (Maharashtra Housing and Area Development Authority) ने बांद्रा में 21,348 स्‍क्वायर फुट के प्लॉट की लीज वापस लेने की तैयारी कर ली है
सुनील गावस्कर क्रिकेट फाउंडेशन ट्रस्ट को ये प्लॉट 31 वर्ष पहले इंडोर क्रिकेट एकेडमी बनाने के लिए आवंटित किया गया था महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के उपाध्यक्ष  चीफ एग्जीक्यूटिव अधिकारी मिलिंद म्हासकर ने भारतीय एक्सप्रेस को बताया कि अथॉरिटी ने इस आवंटन को रद्द करने के लिए सरकार का दरवाजा खटखटाया है

31 वर्ष पहले आवंटित हुई थी जमीन
मिलिंद के अनुसार, ‘एकेडमी के लिए जमीन का आवंटन 31 वर्ष पहले किया गया था, लेकिन निर्माण काम अभी तक शुरू नहीं हो सका है हमने इसे वापस लेने के लिए राज्‍य सरकार को प्रस्ताव भेजा है ‘ आधिकारिक रिकॉर्ड्स के अनुसार, महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (Maharashtra Housing and Area Development Authority) ने बांद्रा में रंगशारदा ऑडिटोरियम के पास क्रिकेट एकेडमी बनाने के लिए सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) क्रिकेट फाउंडेशन ट्रस्ट को जमीन लीज पर दी थी आवंटन को लेकर नियम और शर्तें वर्ष 1999, 2002  2007 में संधोशित की गईं, लेकिन फाउंडेशन ने किसी भी तरह का निर्माण काम अभी तक शुरू नहीं किया है

उद्धव ठाकरे से मिले थे सुनील गावस्कर

बता दें कि 24 दिसंबर को ही सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thakreay) से उनके घर मातोश्री पर मुलाकात की थी इस मुलाकात में किस मामले पर बात की गई, ये अभी तक साफ नहीं हुआ है, लेकिन मुंबई क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष आशीष शेलार ने इस मीटिंग का हवाला देते हुए 27 दिसंबर को उद्धव ठाकरे को लिखे लेटर में महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी की कार्रवाई को न्यायसंगत बताया था

शेलार ने लेटर में लिखा, ‘मैं आपको जमीन के आवंटन  सुनील गावस्कर की हाल में आपसे हुई मुलाकात के बारे में लेटर लिख रहा हूं जमीन का आवंटन किए जाने के बाद से सुनील गावस्कर ने कई बार नियम और शर्तों में छूट की मांग की, जिसे समय-समय पर मंजूर भी किया जाता रहा लेकिन, अभी तक लीज के एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं  न ही कब्ज़ा को रोकने के लिए जमीन पर किसी तरह का सुरक्षा तरीका किया गया है

हमें क्रिकेट जगत में हासिल की गई सुनील गावस्कर की उपलब्धियों पर गर्व है, लेकिन जमीन आवंटन के तीन दशक बाद भी निर्माण काम में हुई असाधारण देरी के बाद मैं इस जमीन पर क्रिकेट एकेडमी के निर्माण को लेकर आश्वस्त करने के महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के किसी भी कदम का समर्थन करता हूं,’