कोरोना वायरस पर बने एंथम सॉग पर डांस करती नजर आई ये हरियाणवी डांसर, देखे विडियो…

सपना चौधरी ने न सिर्फ हरियाणा बल्कि पंजाबी, भोजपुरी और बॉलीवुडमें भी अपने डांस के जलवे बिखेर चुकी है। देसी क्वीन सपना फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया और टिक टॉक पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, गौरतलब है कि सपना ने एक कार्यक्रम में कहा था कि वह शादी-विवाह नहीं करना चाहतीं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सपना देश में फैले कोरोना वायरस पर बने एंथम सॉग पर डांस किया और इसके साथ ही देशवासियों को इस वक्त देश में फैली इस महामारी के कारण पैदा हुए स्थिति से लड़ने के संदेश भी दिया है

आपको बता दें कि सपना का सरनेम भी चौधरी नहीं है उनका असली सरनेम अटरी था जो यूपी में काफी फेमस है। लेकिन जब सपना को लोग पंसद करने लगे तो सपना ने अपना सरनेम भी बदलकर चौधरी रख दिया।