बेहद चौकाने वाला मामला एक दिन मे PUBG कमाता है 20 करोड़ रुपये

पबजी ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम हैं। गेम के अंदर में सौ लोग पैराशूट से एक द्वीप में उतरकर कई प्रकार के हथियारों को ढूंढकर स्वयं को बचाते हुए दूसरों को मारते हैं, जिसमें सुरक्षित क्षेत्र के गोलक में रहकर ही खेलना होता है। वह भी धीरे धीरे छोटा होता जाता है ताकि जीवित खिलाड़ी एक दूसरे के आमने सामने हो सकें। जो खिलाड़ी या टीम अंत तक खड़ा रहता है वह ही विजयी होता है।


आप सभी लोग PUBG के बारे मे तो जानते ही होंगे, इसका पूरा नाम प्लेयर अननोन बेकल ग्राउंड है, थिया गेम कंप्युटर, मोबाइल और गेमिंग कंसोल पर भी उपलब्ध है, इसके दुनिया भर मे करोड़ों सक्रिय उपयोगकर्ता है, इस खेल का क्रेज भारत मे बहुत अधिक देखने को मिलता है, हर बच्चों के पास आज कल स्मार्टफोन है और उस फोन मे PUBG मौजूद भी है, तो चलिए आपको बताते है कि एक दिन मे PUBG कितना कमाई करता हैl

एक कंपनी सुपर – डेटा के अनुसार PUBG गेम कंपनी ने वर्ष 2018 मे 1 बिलियन (भारतीय रुपये मे लगभग 7000 करोड़) की कमाई की थी, इस हिसाब से गेम की प्रतिदिन की कमाई 20 करोड़ रुपये है, इसका क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, और इसकी कमाओ मे इजाफा हो रहा है, इस आकड़े के बारे मे सबसे दिलचस्प बात यह है कि यह देता केवल गेमिंग कंसोल और कंप्युटर, एक्स- बाक्स, पीयस 4 के लिए है, इसमे PUBG मोबाइल शामिल नहीं किया गया हैl

एक रिपोर्ट के अनुसार, PUBG मोबाइल ने केवल नवंबर 2018 के महीने मे $ 32.5 मिलियन की कमाई कर डाली थी, यह भारतीय रुपये मे लगभग 230 करोड़ रुपये है, इसके अनुसार PUBG मोबाइल प्लेटफॉर्म से प्रतिदिन 8 करोड़ रुपये कमाता है, यदि इन सभी आकड़ों को एक साथ जोड़ दिया जाए, तो PUBG प्रतिदिन लगभग 28 करोड़ रुपये कमाता है, और यही प्रति घंटे की बात करे तो यह प्रति घंटे एक करोड़ रुपये कमाता है, जो बेहद चौकाने वाला और आविश्वसनीय हैंl