49 वर्ष पहले इंदिरा गांधी द्वारा केंद्रीय बजट पेश किया गया था, इसे दोहराने वाली दूसरी महिला बनी निर्मला

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आज पेश होने वाले पहले आम बजट 2019 पर सारे दश की नजरें टिकी हुई है। आज करीब आधी सदी के बाद दूसरी बार आधी आबादी का अगुवाई करने वाली कोई महिला इस बार बजट पेश करेगी। 5 जुलाई 2019 यानी शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किया जाना हैं व इससे अच्छा 49 वर्षपहले 28 फरवरी 1970 में पीएम व वित्त मंत्री इंदिरा गांधी द्वारा केंद्रीय बजट पेश किया गयाथा।

Image result for Budget, Indira Gandhi, Nirmala

हैरान करने वाली बात यह है कि जो महिलाएं घर का बजट संभालती हैं,उन्हें यह मौका इतने वर्षों बाद मिला है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट के जरिए देश को क्या सौगात देने वाली हैं, ये तो आज ही पता चल सकेगा।

49 वर्ष पहले इंदिरा गांधी द्वारा जो बजट पेश किया गया उसमें दो भाग थे। पहले भाग में 17 व दूसरे भाग में 38 बिंदु थे। जबकि अब करीब 50 वर्ष बाद ऐसा मौका आया है, जब कोइ महिला दश का बजट पेश करने जा रही है। बता दें कि नरेन्द्र मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में निर्मला रक्षा मंत्री थी, जबकि इस बार उन्हें वित्त मंत्री बनाया गया है। कुछ समय में निर्मला लोकसभा में बजट पेश करेगी।