साल 2019 का पहला ग्रहण: अमावस्‍या पर आंशिक सूर्य ग्रहण, इन राशियों पर होगा इस ग्रहण का असर

साल 2019 का पहला ग्रहण 6 जनवरी रविवार को लगेगा. इस दिन अमावस्‍या भी है. इस ग्रहण का राशियों पर भी असर होगा. पर इससे पहने जानें इस आंशिक ग्रहण के बारे में सब कुछ.

रविवार के दिन जब आप सो रहे होंगे, उसी दौरान आंशिक सूर्य ग्रहण आरंभ हो जाएगा. ये ग्रहण भारत में नहीं देखा जा सकेगा. बताया जा रहा है कि ये ग्रहण जापान, कोरिया, मंगोलिया, ताइवान, रूस में दिखेगा. इसके अलावा दुनिया के कुछ और हिस्‍सों में दिखाई देगा.

ग्रहण और सूतक का समय
भारतीय समयानुसार 6 जनवरी को लगने वाला आंशिक सूर्य ग्रहण सुबह 5.04 बजे पर शुरू होगा और 9.18 बजे खत्म हो जाएगा. सूतक काल ग्रहण लगने के 12 घंटे पहले से शुरू माना जाता है.

अमावस्‍या पर होगा ग्रहण
ये सूर्यग्रहण पौष महीने की अमावस्या पर होगा. इसलिए इस दिन दान, जप-पाठ, मंत्र एवं स्तोत्र-पाठ, ध्यान, हवन का महात्मय और भी बढ़ जाता है.

21 जनवरी को भी ग्रहण
वर्ष 2019 में 21 जनवरी को पूर्ण चंद्रग्रहण लगेगा. हालांकि, सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा के एक सीध में आने के इस दिलचस्प वाक्‍ये को भी भारत में नहीं देखा जा सकेगा क्योंकि उस वक्त देश में दिन रहेगा और धूप खिली रहेगी.