संसार में इंडियन पासपोर्ट की बढ़ी धमक

विदेश घूमने जाने वाले हिंदुस्तानियों के लिए इस साल अच्‍छी समाचार आई है दरअसल में जारी किया है इसमें हिंदुस्तान ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए अपने पासपोर्ट को  ताकतवर बनाया है हालांकि इसमें जापान के पासपोर्ट को संसार का सबसे ताकतवर पासपोर्ट घोषित किया गया है

हेनली (Henley) पासपोर्ट इंडेक्स 2018 के अनुसार हिंदुस्तान का पासपोर्ट 81वें पायदान पर है वहीं इसी फर्म के पासपोर्ट इंडेक्स 2017 में हिंदुस्तान के पासपोर्ट की रैंक 86वीं थीऐसे में हिंदुस्तान का पासपोर्ट एक वर्ष में पांच पायदान ऊपर चढ़ा है साथ ही वर्ष 2017 में इस इंडेक्‍स के मुताबिक इंडियन पासपोर्ट के जरिये 49 राष्ट्रों में एक्‍सेस किया जा सकता थाइस मामले में भी हिंदुस्तान ने उपलब्धि हासिल की है इस इंडेक्‍स के मुताबिक अब इंडियन पासपोर्ट को 60 राष्ट्रों में एक्‍सेस मिल गया है

हेनली की ग्लोबल पासपोर्ट रैकिंग में जापान के पासपोर्ट को संसार का सबसे ताकतवर पासपोर्ट घोषित किया गया है जापान ने इस मामले में सिंगापुर को पछाड़ा है म्यांमार के लिए वीजा फ्री एंट्री मिलने के साथ ही जापान पहले नंबर पर पहुंच गया है अब जापानी पासपोर्ट के जरिये 190 राष्ट्रों में वीजा-फ्री एंट्री की जा सकेगी 2017 में सिंगापुर इस लिस्ट में टॉप पर था

2018 के इस इंडेक्‍स में जर्मनी दूसरे जगह से खिसककर तीसरे स्‍थान पर पहुंच गया है दक्षिण कोरिया  फ्रांस भी संयुक्‍त रूप से तीसरे स्‍थान पर हैं तीसरे जगह पर काबिज राष्ट्रों के पासपोर्ट से 188 राष्ट्रों की वीजा-फ्री यात्रा की जा सकती है चौथे जगह पर डेनमार्क, फिनलैंड, इटली, स्वीडन  स्पेन हैं इन राष्ट्रों के वीजा पर 187 राष्ट्रों की यात्रा हो सकती है ब्रिटेन अमरीका के पासपोर्ट पर 186 राष्ट्रों की वीज़ा फ्री यात्रा हो सकती है