CANBERRA, AUSTRALIA - JANUARY 20: Virat Kohli of India looks on during the Victoria Bitter One Day International match between Australia and India at Manuka Oval on January 20, 2016 in Canberra, Australia. (Photo by Mark Metcalfe - CA/Cricket Australia/Getty Images)

विराट कोहली ने टी20 सीरीज हरने का किया ये खुलासा, बताया ये है जिम्मेदार

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे पर धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया को अपने ही घर में हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान भारत को दूसरे टी20 मैच में सात विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही उसने दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली.

विराट की कप्तानी में पहली बार घर में हारा भारत

ऑस्ट्रेलिया ने भारत में पहली बार टी20 सीरीज जीती है. इतना ही नहीं, भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में पहली बार अपने घर पर ही कोई सीरीज हारी है.

मैक्सवेल ने खेली 113 रनों की तूफानी पारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच बेंगलुरू में खेला गया. भारत ने इस मैच में विराट कोहली (72) के अर्धशतक की बदौलत चार विकेट पर 190 रन का मजबूत स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने इस मैच में 113 रन की बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी. ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच में 19.4 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. मेहमान टीम ने तीन विकेट पर 194 रन बनाए. मैक्सवेल को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया.

कोहली की कप्तानी में भारत ने जीते थे 15 में से 14 सीरीज

इस जीत के साथ ही विराट कोहली का घरेलू सरजमीं पर सभी फॉर्मेट की सीरीज में अजेय रहने के रिकॉर्ड पर विराम लग गया. कोहली की कप्तानी में भारत ने इससे पहले सभी फॉर्मेट में पिछली 15 सीरीज में से 14 में जीत दर्ज की थी, जबकि एक ड्रॉ रही थी. विराट कोहली ने पहली बार 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही कप्तानी की थी.