रेलवे बोर्ड ने इस विषय में जारी किया सर्कुलर

रेलवे ने राजधानी, दूरंतो  पूर्णत: वातानुकूलित रेलों में स्त्रियों के लिए छह बर्थ रिजर्व करने का आदेश जारी कर दिया है. रेलवे बोर्ड ने इस विषय में सर्कुलर जारी कर दिया है. यह कोटा मौजूदा कोटा के अलावा होगा.

उल्लेखनीय है कि अभी तक 45 वर्ष से ऊपर की महिला या गर्भवती  वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसी-3 में प्रति कोच में नीचे की चार बर्थ रिजर्व होती है. इसके अतिरिक्त रेलवे अभी सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में स्त्रियों के लिए छह स्लीपर बर्थ रिजर्व रखता है.