पुलिस ने इंडियन इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के तीन अधिकारियों को लिया हिरासत में

इथियोपिया में आईएल एंड एफएस के पांच ऑफिसर अभी भी वेतन का भुगतान नहीं पाने वाले कर्मचारियों के बंधक बने हुए हैं. सूत्रों के अनुसार, इस बीच कर्मचारियों के वेतन  कर न चुकाने के कारण लोकल पुलिस ने इंडियन इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के अन्य आठ अधिकारियों में से तीन को हिरासत में ले लिया है.

बता दें कि पिछले महीने की आखिर में आईएल एंड एफएस की सहयोगी, आईएल एंड एफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क (आईटीएनएल) के सात अधिकारियों को इथियोपिया के तीन दफ्तरों में वेतन का भुगतान न पाने वाले कर्मचारियों ने बंधक बना लिया था.

सूत्रों ने बताया कि इथियोपिया में कंपनी के 15 इंडियन ऑफिसर हैं. इनमें से बंधक बनाए गए सात में से दो पिछले सप्ताह मेडिकल आधार पर छोड़ दिया गया था. कर्मचारियों का दावा है कि उन्हें पिछले दो महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है.

दरअसल आईएल एंड एफएस समूह  आईटीएनएल समेत उसकी विभिन्न सहयोगी कंपनियां नकदी संकट का सामना कर रही हैं  कर्ज चुकाने में विफल रही हैं. 8 अक्तूबर, 2018 तक समूह पर कुल 94,215.6 करोड़ का कर्ज था.