राष्ट्रपति निकोलस बोले अमेरिकी राष्ट्रपति ने कोलंबिया सरकार को उनकी हत्या करने के दिए आदेश

वेनेजुएला में जारी सियासी संकट के बीच राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोलंबिया की सरकार को उनकी हत्या करने के आदेश दिए हैं। यह भी जोड़ा कि अगर उन्हें कुछ होता है तो इसके लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान डुके जिम्मेदार होंगे। मादुरो ने निकट भविष्य में नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव कराने की संभावना को खारिज कर दिया है। हालांकि राजनीतिक संकट को खत्म करने के लिए मादुरो अमेरिका समर्थित विपक्ष से बातचीत करने को तैयार हैं।


काराकस में बुधवार को रूसी न्यूज एजेंसी को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘मैं विपक्ष के साथ वार्ता की मेज पर बैठने को तैयार हूं ताकि हम वेनेजुएला की भलाई के लिए बातचीत कर सकें। पहले चरण में संसदीय चुनाव कराना बहुत अच्छा होगा। यह राजनीतिक चर्चा का अच्छा रूप होगा।’ गौरतलब है कि मादुरो 2013 से राष्ट्रपति हैं, लेकिन मई में उनके दोबारा चुनाव को यूरोपीय संघ और अमेरिका ने गैरकानूनी करार दिया था।

पिछले सप्ताह तेल जैसे खनिज संपदा में समृद्ध लैटिन अमेरिकी देश वेनेजुएला उस समय अनिश्चितता में डूब गया था, जब अमेरिका समर्थित विपक्षी नेता जुआन गोइदो ने खुद को कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित कर दिया था। अमेरिका समेत एक दर्जन लैटिन अमेरिकी देशों और कनाडा ने गुएडो को अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में मान्यता दी है, जबकि चीन और रूस ने वेनेजुएला के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप से इनकार किया है।

अमेरिका पर साधा निशाना, बोले- 2025 तक इंतजार करें

अमेरिका पर निशाना साधते हुए राष्ट्रपति मादुरो ने कहा, ‘वेनेजुएला में राष्ट्रपति चुनाव हुए हैं और अगर साम्राज्यवादी नया राष्ट्रपति चाहते हैं तो उन्हें 2025 तक इंतजार करना होगा।’ हालांकि उन्होंने देश में जल्द होने वाले संसदीय चुनावों का समर्थन करने का भी एलान किया है।

जुआन के देश छोड़ने पर रोक

काराकस। वेनेजुएला के सुप्रीम ट्रिब्यूनल ऑफ जस्टिस ने स्व-घोषित राष्ट्रपति जुआन गोइदो के देश छोड़ने पर मंगलवार को रोक लगा दी और उनके बैंक खातों से लेन-देन भी बंद कर दिया। गोइदो पर शांति व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने का आरोप है और जांच पूरी होने तक वह देश से बाहर नहीं जा सकते।