उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके

गुरुवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी शहर में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। जहां पहला झटका सुबह 11:23 बजे आया, रिक्टर पैमाने पर जिसकी तीव्रता 2.8 मापी गई। वहीं दूसरा झटका 11:58 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई।

जानकारी के मुताबिक, उत्तरकाशी में आए भूकंप के दोनों झटकों का केंद्र डुंडा में जमीन से 5 किलोमीटर अंदर था। भूकंप के झटकों के बाद लोग डर गए और अपने घरों से बाहर निकलकर भागे। हालांकि अभी तक किसी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

बता दें कि जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने सभी तहसीलों से जानमाल की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने आईआरएस से जुड़े सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिला चिकित्सालय में एम्बुलेंस आदि को सक्रिय करने का आदेश दिया हैं।