मेट्रो रेल में निकली नौकरी, 14 जनवरी से पहले करे आवेदन

अप्लाई करने के इच्छुक केंडिडेट उत्तराखण्ड मेट्री के आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करने के पश्चात् कैरियर सेक्शन के लिंक पर । तत्पश्चात, नये पेज पर सम्बन्धित भर्ती विज्ञापन के साथ दिये गये अप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें।

फॉर्म में सभी डिटेल्स को भरकर तथा मांग गये डॉक्यूमेंट्स की प्रतियों के साथ 14 जनवरी 2021 की शाम 5 बजे तक इस पते पर जमा कराएं – कंपनी सेक्रेट्री, उत्तराखण्ड मेट्रो रेल, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर एण्ड बिल्डिंग कॉन्सट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूकेएमआरसी), फोर्थ फ्लोर, एससीआई टावर, महिंद्रा शोरूम के सामने, हरिद्वार बाइपास रोड, अजबपुर, देहरादून – 248121, उत्तराखण्ड।

उत्तराखण्ड मेट्रो रेल, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर एण्ड बिल्डिंग कॉन्सट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूकेएमआरसी) ने कई पोस्ट पर वेकेंसी के लिए विज्ञापन जारी किया है।

कॉर्पोरेशन द्वारा मंगलवार, 15 दिसंबर 2020 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं. 567/U.M-24/20-21) के मुताबिक, असिस्टेंट मैनेजर, पीआरओ, जेई, लीगल असिस्टेंट, सर्वेयर तथा अन्य पोस्ट पर भर्ती के लिए योग्य कैंडिडेट्स से आवेदन मांगे हैं।

अप्लाई करने के इच्छुक केंडिडेट उत्तराखण्ड मेट्रो के आधिकारिक पोर्टल, ukmrc.org पर उपलब्ध कराये गये अप्लीकेशन फॉर्म के जरिये अप्लाई कर सकते हैं।