15 March 2019, Schleswig-Holstein, Aukrug-Homfeld: ILLUSTRATION - A man with a smartphone stands in front of a monitor with the Facebook logo. (Credit Image: © Carsten Rehder/DPA via ZUMA Press)

मूवी लवर्स के लिये Facebook जल्द लॉन्च करने वाला है यह जबरदस्त फीचर, यह होगा ख़ास

मूवी का Trailer देखकर उसे देखने का मन बनाते हैं लेकिन ऐन मौके पर मूवी रिलीज़ की डेट भूल जाते हैं तो ऐसे में अब Facebook आपकी मदद करेगा  ठीक समय पर Film Release की तारीख रिमाइंड कराएगा

 

 

इसके लिए Facebook दो नए Features लॉन्च करने जा रहा है ये दो विशेषता मूवी रिमाइंडर ऐड्स  मूवी शो-टाइम ऐड्स होंगे मूवी रिमांइडर ऐड आपको बताएगा कि कोई फिल्म कब रिलीज होने वाली है  अगर आप उस मूवी का ऐड देखकर ‘Interested’ बटन टैप कर देते हैं तो फिल्म के रिलीज़ पर फेसबुक आपको नोटीफिकेशन भेज देगा

फिल्म रिलीज पर मिलेगा नोटिफिकेशन-फेसबुक ने बुधवार को एक स्टेटमेंट में कहा, ‘रिमांडर सेट करने वाले यूजर्स को फिल्म के रिलीज होने का नोटिफिकेशन मिलेगा  इस नोटिफिकेशन पर टैप करने वाले यूजर्स को मूवी डीटेल पेज पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा इस पेज पर यूज़र्स शो-टाइम देखने के साथ साथ टिकट्स भी बुक कर सकेंगे ‘ वहीं, दूसरा फीचर मूवी शो-टाइम ऐड्स उन फिल्मों के लिए है, जो पहले ही रिलीज हो चुकी हैं  थिएटर्स में चल रही हैं नोटीफिकेशन की वजह से यूजर्स को याद नहीं रखना होगा कि उनकी पसंद की फिल्म हॉल में कब रिलीज़ हो रही है वे ‘फर्स्ट डे, फर्स्ट शो’ मिस नहीं करेंगे नए विशेषता को अभी यूएस  यूके में रिलीज किया गया है

शो-टाइमिंग का भी चलेगा पता-आगे फेसबुक ने बताया, ‘हम उन फिल्मों के लिए मूवी शो-टाइम ऐड्स भी लेकर आ रहे हैं, जो पहले ही थिएटर्स में लगी हैं इससे पहले शो-टाइम पता करने के लिए यूजर्स को कुछ एक्सट्रा स्टेप्स अनुसरण करने होते थे  एडिशनल सर्च करना होता है अब अगर उपभोक्ता कोई फिल्म देखने जाना चाहता है  उसे शो-टाइम की जानकारी चाहिए तो वह मूवी शो-टाइम ऐड पर दिए गए ‘Get Showtimes’ बटन पर टैप करके फेसबुक के मूवी डीटेल्स पेज पर जा सकता है ‘ यहां उपभोक्ता को फिल्मों के शो-टाइम के अतिरिक्त टिकट डीटेल्स भी मिल जाएंगे