स्मार्टफोन लेने से पहले इन 6 चीजों पर ज़रूर ध्यान दें, अथवा हो सकती है मुसीबत

स्मार्टफोन मार्केट में हर तरह की फोन की भीड़ है बाजार में हर बजट में आपको हर तरह के Smart Phone मिल जाएंगे लेकिन कोई भी नया Smart Phone लेने से पहले आपको कई चीजों पर गौर करना चाहिए अगली बार आप जब Smart Phone खरीदने जाएं तो इन 6 चीजों पर ज़रूर ध्यान दें

Display
इन दिनों हाई रेजोलूशन डिस्प्ले का जमाना इससे कम में किसी भी ग्राहक का दिल नहीं मानता है अगर आप भी फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो AMOLED डिस्प्ले वाला फोन चुनें LCD स्क्रीन वाले फोन के मुकाबले ये ज्यादा बेहतर हैं

Processor
किसी भी Smart Phone का हार्डवेयर उसका प्रोसेसर होता है बात जब किसी फोन के परफॉर्मेंस की होती है तो वह प्रोसेसर से ही तय होता है ऐसे में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 से कम में आपकी बात नहीं बन सकती है अगर आप बिनी किसी कठिनाई के PUBG गेम खेलना चाहते हैं तो भी आपको बेहतर प्रोसेसर वाला फोन चुनना होगा

Designकोई भी फोन अपने डिजाइन की वजह से सुन्दर लगता है मौजूदा ट्रेंड फ्रंट  बैक का ग्लास लुक है फोन का स्पीकर पर भी गौर करना ज़रूरी है

Camera
आजकल बेहतर कैमरे वाले फोन का ट्रेंड बढ़ गया है फोन में एक नहीं बल्कि डबल  ट्रिपल कैमरा आ रहा है हालांकि इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता कि कितने कैमरे का प्रयोग हुआफर्क इससे पड़ता है कि कैमरे की क्वालिटी कैसी है

RAM  Storage
बात जब RAM  स्टोरेज की होती है तो इसका सीधा फंडा है जितनी ज्यादा रैम है फोन उतना बेहतर चलेगा, यानी कि हैंग नहीं होगा  मक्खन की तरह चलेगा इन दिनों 6GB 8GB रैम वाले फोन की डिमांड है दूसरी तरफ मेमोरी ज्यादा होने से स्टोरेज कार्ड का झंझट समाप्त हो गई है

Battery
Smart Phone में बैटरी की खपत ज्यादा होती है ऐसे में अगर आपने महंगा Smart Phone खरीदा है, जिसकी बैटरी निर्बल है तो वह आपकी सरदर्दी बन सकता है लिहाजा 4000mAh कैपेसिटी वाली बैटरी ही खरीदें इससे कम क्षमता वाली बैटरी से आप परेशान हो सकते हैं