मनमोहन सिंह की बायोपिक ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर जारी होने से कांग्रेस पार्टी की बढ़ गई मुश्किलें

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की बायोपिक ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर कल मुंबई में लांच हुआ. ट्रेलर के जारी होने से कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि इसके जरिए कई राज बाहर आ सकते हैं. यह फिल्म सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर आधारित है. फिल्म में अनुपम खेर ने पूर्व पीएम की किरदार निभाई है.

इस फिल्म पर जब मनमोहन सिंह की रिएक्शन मांगी गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया. दरअसल, पूर्व पीएम कांग्रेस पार्टी के 134वें स्थापना दिवस पर शामिल होने के लिए 24 अकबर रोड पहुंचे थे. यहां उनसे एएनआई के संवाददाता ने पूछा कि सर आपके ऊपर जो फिल्म बनी है उसपर आपका क्या कहना है. इसके जवाब में सिंह कोई टिप्पणी नहीं बोलते हुए वहां से चले गए.

ट्रेलर लांच के मौके पर मनमोहन सिंह का भूमिका निभाने वाले अनुपम खेर ने बताया था कि मनमोहन सिंह का भूमिका निभाना बेहद कठिन रहा. खासतौर पर उनकी आवाज. इसके लिए अनुपम खेर ने लगभग 100 घंटे की पूर्व पीएम की फुटेज देखी. उन्होंने बोला कि भूमिका मिलने के बाद 6 से 7 महीने का वक्त उन्होंने हामी भरने के लिए लिया.

खेर ने बताया कि यह फिल्म मिलने पर मेरा पहला रिएक्शन था कि मैं ये फिल्म नहीं करूंगा. फिल्म में खेर ने सिंह के लुक से लेकर उनकी दबी आवाज को भी कॉपी किया है. ये फिल्म चुनाव के अच्छा पहले आ रही है, इस वजह से इसकी बहुत ज्यादा चर्चा है. ट्रेलर से साफ जाहिर है कि फिल्म में कांग्रेस पार्टी के भीतर की राजनीति, सोनिया गांधी  उनके परिवार पर निशाना साधा गया है.