भारतीय सेना की इस कार्रवाई से इन राजनेताओं ने जाहिर की ख़ुशी और इन्होने उठाये ये सवाल

पुलवामा हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान पर कार्रवाई से हर तरफ भारतीय सेना की वाहवाही हो रही है। इसी क्रम में राजनीति से भी उनकी खूब सराहना हो रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पाकिस्तानी सीमा में आतंकी शिविरों पर भारतीय वायुसेना द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर वायुसेना के पायलटों को सलाम किया।

गांधी ने ट्वीट कर कहा,”मैं वायुसेना के पायलटों को सलाम करता हूं।” पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि वायु सेना के जाबांज रणबांकुरों को नमन। नभ: स्पृशं दीप्तम्।”

इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा, मैं भारतीय वायु सेना के उन पायसटोम की बहादुरी को सलाम करता हूं, जिन्होंने पाकिस्तान में आंतकी ठिकानों पर हमला करके हमें गौरवान्वित किया है।

खबरों के मुताबिक, वायुसेना के मिराज लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर बमबारी की। यह कार्रवाई पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में कई गई है। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को जैश द्वारा किये गए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 40 जवान शहीद हो गए थे।