दुनिया का पहला स्मार्ट फोन IBM Simon आज ही के दिन अमेरिका में हुआ था लॉन्च

आज के दौर में ज्यादातर लोगों पर स्मार्टफोन देखने को मिल ही जाता है लेकिन कभी आपने अपने उस स्मार्टफोन के बारे में जानने की कोशिश की कि वो कब बना था किस कंपनी ने बनाया था। आपको बता दें कि आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है और इन दिनों तो ऐसा लगने लगा है कि शायद स्मार्टफोन के बिना जिंदगी बेहद मुश्किल हो जाएगी। आज उसी स्मार्टफोन का बर्थडे है क्योंकि दुनिया का पहला स्मार्ट फोन IBM Simon आज ही के दिन अमेरिका में लॉन्च हुआ था।

Image result for दुनिया का पहला स्मार्ट फोन IBM Simon

‘स्मार्टफोन’ शब्द का इस्तेमाल 1997 से पहले नहीं शुरू हुआ था। जिस वक्त IBM Simon को लॉन्च किया गया था, उसे स्मार्टफोन का नाम नहीं दिया गया, लेकिन इसकी खूबियों को देखते हुए इसे पहला स्मार्टफोन माना जाता है। अगर आज के स्मार्टफोन से इसकी तुलना करें तो शायद यह किसी आदम युग का फोन लगे, लेकिन मोबाइल क्रांति के लिहाज से यह ऐतिहासिक कदम था।

गौरतलब है कि इस फोन को आईबीएम और अमेरिकी सेल्युलर कंपनी बेलसेल्फ ने डिवेलप किया था। इसकी बैटरी एक घंटे चलती थी। 510 ग्राम वजन वाले इस स्मार्टफोन की लंबाई, चौड़ाई और मोटाई 8×2.5×1.5 इंच थी। इसकी 50 हजार यूनिट्स बेची गई थीं ।