एंड्रॉयड Smart Phone के ये 10 कोड बना देंगे बिगड़ा कार्य

स्मार्टफोन आजकल हमारा  आपका हमसफर हो चुका है. यदि यह बोला जाए कि हम सबसे ज्यादा करीब Smart Phone के हैं तो गलत नहीं होगा. हम अपने परिवारवालों से ज्यादा अपने फोन को ख्याल रखने लगे हैं. आप में से अधिकांश लोगों के पास एंड्रॉयड Smart Phone होगा, क्योंकि एंड्रॉयड Smart Phone प्रयोग करने में सरल है  मूल्य भी कम है. आज हम आपको एंड्रॉयड फोन के कुछ कोड के बारे में बताएंगे जो आपके लिए बहुत ही कार्य आएंगे.
*#*#34971539#*#*: यह कोड फोन के कैमरे के बारे में पूरी जानकारी देता है.
*#*#4636#*#* : इस कोड से आप फोन की पूरी जानकारी जान सकते हैं. जैसे- बैटरी, मोबाइल की डिटेल, वाई-फाई दी जानकारी, ऐप यूजेज सहित कई सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
*2767*3855# : इस कोड को डायल करने से आपका फोन रिसेट हो जाएगा. फोन मेमोरी डिलीट हो जाएगी. इस कोड का प्रयोग आवश्यकता पड़ने पर ही यूज करें. वरना आपके फोन का डाटा समाप्त हो सकता है.
*#*#2664#*#* : इस कोड की मदद से आप अपने फोन की टच स्क्रीन का टेस्ट कर सकते हैं कि वह अच्छा से कार्य कर रहा है या नहीं.
*#*#0842#*#* : इस कोड की मदद से फोन का वाइब्रेशन टेस्ट किया जाता है.
*#21#: इस कोड से आप जान सकते हैं कि आपके मैसेज, कॉल या कोई  डाटा को कहीं दूसरी स्थान डायवर्ट तो नहीं किया जा रहा है.
*#06#: इस कोड की मदद से आप IMEI नंबर जान सकते हैं. इस कोड से ही किसी भी फोन की पहचान होती है. सभी फोन के लिए यह कोड अलग-अलग होता है. इस नंबर से पुलिस फोन को ट्रैक कर सकती है.
*#62#: कई बार आपका नंबर no-service या no-answer बोलता है. ऐसे में इस कोड को आप अपने फोन में डायल कर सकते हैं. इस कोड की मदद से आप जान सकते हैं कि आपका फोन किसी दूसरे नंबर पर री-डायरेक्ट किया गया है या नहीं.
##002#: इस कोड की मदद से एंड्रॉयड फोन के सभी फॉरवर्डिंग को डी-एक्टिव कर सकते हैं. अगर आपको लगता है कि आपका कॉल कहीं डायवर्ट हो रहा है तो आप इस कोड को डायल कर सकते हैं.
 *43#: इस कोड की मदद से आप अपने फोन में कॉल वेटिंग सर्विस चालू कर सकते हैं, वहीं #43# डायल करके उसे बंद भी कर सकते हैं.