जल्द होगी Honor 8c की लॉन्चिंग, जानें कीमत

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है। हुआवेई (Huawei) की उप-ब्रांड ऑनर अपना नया अमेजन एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन ‘Honor 8c’ जल्द लॉन्च करने वाली है, जिसकी कीमत करीब 15,000 रुपये होगी। उद्योग सूत्रों ने आईएएनएस को गुरुवार को बताया कि मध्यम खंड का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट पर चलनेवाला पहला फोन होगा।

Related image

टेक जगत के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक यह फोन आर्टिफिशल इंटेलीजेंस (एआई) प्रौद्योगिकी से लैस है और संभावना है कि यह डिवाइस दो वेरिएंट्स – 4जीबी रैम प्लस 64 जीबी और 6 जीबी रैम प्लस 64 जीबी में लॉन्च होगा। इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी के साथ 6.26 इंच का नॉच फुल डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है।

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में हुआवेई ने ‘Honor 10 लाइट’ लॉन्च किया था, जिसका डिस्प्ले 6.21 इंच और रेजोल्यूशन 1080 गुणा 2340 पिक्सल है। इसमें 2.2 गीगाहर्ट्ज के ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ चार जीबी रैम दिया गया है। इस फोन की कीमत 21990 रुपये रखी गई है।