दिल्ली के कई ठिकानों पर NIA ने मारा छापा

दिल्ली व उत्तर प्रदेश में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। दिल्ली के जफ्फराबाद से गिरफ्तार अमरोहा निवासी संदिग्ध आतंकी मुफ़्ती सोहेल से पूछताछ में हुए खुलासे के बाद एनआईए आगे की कार्रवाई कर रही है। इस बार भी एजेंसी ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। एनआईए के प्रवक्ता आलोक मित्तल ने भी दिल्ली के जफ्फराबाद में एनआईए व दिल्ली पुलिस के विशेष शाखा के संयुक्त अभियान के तहत छापेमारी की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक हिरासत में लिए गए पांचों आरोपियों से एनआईए की टीम पूछताछ कर रही है। एनआईए के सूत्रों के मुताबिक अमरोहा से भी कई लोग हिरासत में लिए गए हैं।

हालांकि अभी तक एनआईए ने गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है। लेकिन टीम जल्द ही कर गिरफ्तारी की औपचारिक तौर पर पुष्टि कर सकती है। इससे पूर्व एनआईए इस मामले में 11 संदिग्ध आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है। इस अभियान में एनआईए की उत्तर प्रदेश एटीएस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मदद कर रही है। एनआईए से मिल रही जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के अमरोहा स्थित सफाई वाली गली की बड़ी मस्जिद के पास से कई संदिग्धों को उठाया गया है। एनआईए के सूत्रों के मुताबिक इनके पास से काफी बड़ी संख्या में देश विरोधी नारों से लिखे हुए पोस्टर और अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं। दिल्ली के जफ्फराबाद व सीलमपुर समेत कई ठिकानों पर विशेष शाखा व एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है और यहां लोगों से पूछताछ भी कर रही है।