नए वर्ष में ट्रेनों की समय-सारिणी सुधारने में रेलवे तकनीक का लेगा सहारा

 नए वर्ष में ट्रेनों की समय-सारिणी सुधारने में रेलवे तकनीक का सहारा लेगा. इस तकनीक के तहत जहां पूरे ट्रेन की अब औनलाइन मॉनीटरिंग होगी, वहीं यूरोपियन ट्रेन कंट्रोल सिस्टम से ट्रेनें समय पर चलेंगी. माउंटेड सेंसर से ट्रेन का इंजन, कोच, फ्रेट कार की हालत को मॉनिटर किया जाएगा. इसका लाभ यह होगा कि आकस्मित से इंजन, कोच में खराबी नहीं होगी.

माउंटेड सेंसर लगाने की तैयारी

प्राप्त जानकारी अनुसार मॉनिटरिंग के तहत पूर्व में ही सूचना मिल जाएगी जिससे से सरलता से बदलकर ट्रेन चलाई जा सकेगी. इसके अतिरिक्त रेलवे यूरोपियन ट्रेन कंट्रोल सिस्टम से भी ट्रेनों की समयबद्धता अच्छा करने वाली तकनीक पर कार्य कर रहा है. इंडियन रेलवे ऑन बोर्ड कंडीशन मॉनीटरिंग सिस्टम के लिए रोलिंग स्टॉक माउंटेड सेंसर लगाने की तकनीक से लैस करने की योजना पर कार्य कर रहा है.

मेंटेंनेस का कार्य भी होगा पूरा

सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार इसका सबसे बड़ा लाभ यात्रियों को सुरक्षित सफर कराना तो होगा ही साथ ही समय पर कोच मेंटेंनेस का कार्य भी पूरा होता रहेगा. आकस्मित से होने वाली गड़बड़ी  इसके कारण ट्रेनों की बिगड़ने वाली समय-सारिणी पर अंकुश लगेगा. मेल ट्रेन भी समय पर चलेंगी. रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस तकनीक को विकसित करने के लिए मंशा लेटर कई कंपनियों से मांगी गई है.