दहेज में मारुति कार और 2 लाख की नकदी की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को घर से निकाला

दहेज में मारुति कार और 2 लाख की नकदी की मांग पूरी नहीं होने पर मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाल दिया। उसकी तहरीर पर पुलिस ने पति समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


सुरजन नगर निवासी हरपाल सिंह ने अपनी पुत्री अंजली उर्फ पूजा का विवाह उत्तराखंड के जसपुर के मोहल्ला गुजरातियान निवासी राम सिंह के पुत्र चंद्रशेखर के साथ पिछले वर्ष 18 अप्रैल को किया था दहेज में मोटरसाइकिल 1 लाख 51 हजार नकद 2 तोले सोने की चैन, एक सोने की अंगूठी समेत करीब 14 लाख रुपए का दहेज दिया था। आरोप है कि ससुराली पक्ष दहेज को लेकर संतुष्ट नहीं थे वह पूजा से मारुति कार और 2 लाख नकदी की मांग करने लगे। इस बीच पूजा को मारपीट कर घर से निकाल दिया। बाद में मायके में आकर भी उसके साथ मारपीट की। पूजा की तहरीर पर पुलिस ने पति चंद शेखर, ससुर राम सिंह, सास मधुबाला, देवर अंकित कुमार और ननंद ऊषा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया है।