????????????????????????????????????

जीवजंतुओं की आवाज़ों और प्राकृतक खूबसूरती से भरपूर है वायनाड

वायनाड एक ऐसी जगह है जो बहुत सारी खूबसूरत वादियों, पशु पक्षियों और जीवजंतुओं की आवाज़ों और प्राकृतक खूबसूरती से भरपूर है| वायनाड केरल से करीब 75 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है| केरल खुद में बहुत सारी खूबियों और प्राकृतिक सुंदरता को समेटे हुए है और उन्ही खूबसूरत जगहों में से एक वायनाड भी है| यहाँ की सुंदरता देश विदेश के पर्यटकों को यहाँ आकर्षित कर लाती है| आइये जानते हैं वायनाड की इसी ख़ूबसूरती और यहाँ की मज़ेदार एक्टिविटीज़ के बारे में|

अगर आपको ट्रैकिंग का बहुत शौख है और आप बहुत ही खूबसूरत वादियों में एक लम्बी ट्रैकिंग का मज़ा यहाँ के चेम्ब्रा पीक पर जाकर उठा सकते हैं| चेम्ब्रा पीक पहुंचने के लिए आपको 2100 मीटर की ऊंचाई चढ़नी पड़ेगी और यहाँ पहुंच कर आपको ऐसा अनुभव होगा जिसका आनंद आप अपनी अभी तक की ज़िन्दगी में नहीं उठा पाए|

अगर आपको ट्रैकिंग के साथ साथ वॉटरफॉल देखने का भी मज़ा उठाना है तो आप यहाँ पर नीलीमाला तक पहुंच कर आप यहाँ की बेहतरीन ट्रैकिंग का तो मज़ा उठा ही लेंगे साथ ही आपको वॉटरफॉल का एक बहुत ही सुन्दर दृश्य भी देखने को मिलेगा जिसका नाम मीनमुट्टी वॉटरफॉल है|

अगर आप कई तरह के पेड़ पौधे और पक्षों की आवाज़ को सुनकर एक प्राकृतक सुकून का अनुभव करना चाहते हैं और साथ ही अगर आपने कभी बैम्बू राइड का मज़ा भी नहीं उठाया है तो यह जगह आपके लिए बिलकुल परफेक्ट है| यहाँ पर कुरुवा आईलैंड नाम का एक छोटा सा आईलैंड है जहाँ पर आप सुकून से प्राकृतिक नज़रों का आनंद उठा सकते हैं|

इस खूबसूरत जगह पर आप अपनी बहुत सी आकांक्षाओं को पूरा कर सकते हैं और क्यूंकि यहाँ पर प्रकृतिक सुंदरता नदियों और झीलों की भी कोई कमी नहीं है तो आप यहाँ पर रिवर राफ्टिंग का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं|

इन छुट्टियों में अगर आप एडवेंचर और घूमने फिरने का भरपूर आनद उठाना चाहते हैं तो केरल की यह जगह आपके और आपकी आनंद भरी छुट्टी के लिए काफी कारगर साबित हो सकती है|